इनफर्टिलिटी के ट्रीटमेंट के तौर पर लोग कई तरह के ऑप्शन को अपनाते हैं। कहीं से भी कोई फायदा नहीं होने पर वो उस ऑप्शन की ओर जाते हैं जहां उन्हें बहुत पहले ही चले जाना चाहिए था; वो है आईवीएफ क्लीनिक।
ऐसे में सबसे अच्छा क्लीनिक चुना जाना चाहिए जहां पर सबसे सही सलाह दी जाती है। लेकिन डॉक्टर से मिलने से पहले, पूछे जाने वाले कुछ सवालों की एक लिस्ट बना लेनी चाहिए ताकि उस मीटिंग का पूरा फायदा उठाया जा सके। इस तरह से डॉक्टर से मिलने के बाद आप अपने सारे डाउट खत्म कर पाएंगे।
सही सवाल पूछने से आपके पास ज्यादा से ज्यादा जानकारी आ जाएगी जिससे आपको सही फैसला लेने में मदद मिलेगी। दूसरा, सही जवाब मिलने पर आप अपने डॉक्टर पर विश्वास भी कर पाएंगे और इस बात का ध्यान रखे की आईवीएफ से पहले डॉक्टर से जरुर पूछें इन सवालो को |
Source: https://ivfjunction.com/blog/questions-to-ask-before-ivf-in-hindi/